अर्धमत्स्येंद्रासन करने की विधि, लाभ - Ardha Matsyendrasana in Hindi
![]() |
credit : https://commons.wikimedia.org/wiki/Category:Nina_Mel |
अर्धमत्स्येंद्रासन की विधि | Ardha Matsyendrasana Ki Vidhi
बैठे हुए, दायीं ओर के घुटने को मोड़ते हुए एड़ी को नितंब के साथ लगा दें। बायां पांव दायें घुटने के ऊपर से ले जाते हुए भूमि पर रखें, पांव का पूरा पंजा घुटने से आगे न जाये और बायां घुटना छाती के मध्य में रहे। दायें हाथ को बायें घुटने के ऊपर से ले जाते हुए बायें पैर के तलवे को अंगूठे की ओर से पकड़ लें। बायां हाथ पीठ के पीछे रखें। पीठ को सीधा रखते हुए गर्दन को घुमाकर श्वास भरते हुए ठोढ़ी को बायें कंधे की ओर ले जाएं। मेरुदंड को अपने अवलंब पर पूरा मोड़ दें ताकि दोनों कंधे एक रेखा में हो जाएं। जितना अधिक आप मोड़ देंगे, उतना ही अधिक लाभ होगा। मोड़ देने से घुटना और दबेगा जिससे बायीं ओर के आमाशय, क्लोम ग्रंथि, बड़ी आंत और प्लीहा प्रभावित होंगे और दायीं ओर दबाव पड़ने से यकृत और बड़ी आंत प्रभावित होगी। दोनों गुर्दे व छोटी आंतें भी बलवती लें।नये साधक शुरू-शुरू में अपने पांव को पूरा भूमि पर रखते हुए घुटने से थोड़ा आगे भी ले जायें तो भी कोई बुराई नहीं है, परंतु घुटना सीधारहे ताकि साधक अपनी बाजू को घुटने के ऊपर से ले जाकर पांव को या टखने को पकड़ सके या कोहनी से घुटने को दबाकर अधिक मोड़ दे सके। उसकी जंघा पाचन संस्थान के दायें तथा बायें भाग को अधिक-सेअधिक दबाये, इस बात का भी ध्यान रखें।अर्धमत्स्येन्द्रासन के लाभ | Ardha Matsyendrasana Ke Labh
इस आसन में मेरुदंड को उसकी धुरी के ऊपर ही दायें और बायें मोड़ते हैं। स्नायुमंडल अधिकाधिक प्रभावित होता है, मूत्रदाह व मधुमेह रोग में अर्द्धमत्स्येंद्रासन विशेष लाभ देता है। हर प्रकार का कमर दर्द दूर होता है। पाचन यंत्र, विशेषकर, क्लोम (पैंक्रियास) और यकृत पुष्ट होते हैं। फेफड़ों और हृदय को बल मिलता है।अर्धमत्स्येन्द्रासन वीडियो | Ardha Matsyendrasana Video
क्या आप सस्ते और अच्छी गुणवत्ता वाली योगा मैट खरीदना चाह रहे हैं? तो ट्राई करें ये सस्ते और बेहतरीन क्वालिटी के मैट, योगा और जिम के लिए।